Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बेवकूफ कहे जाने पर सेरेमनी छोड़ी थी
0 भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 तक ही पहुंचीं
बैंकाक। थाईलैंड के बैंकाक में हुए भव्य आयोजन में मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल कर लिया। फातिमा बोश 25 साल की हैं। भारत की तरफ से गईं मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 में पहुंचीं। वह टॉप- 12 में जगह नहीं बना सकीं। 4 राउंड के बाद टॉप-5 में थाइलैंड की प्रवीनार सिंह, फिलीपींस की आतिसा मनालो, वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली, मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेस और आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे ने जगह बनाई थी। इसके बाद मेक्सिको की फातिमा बोश को विनर घोषित किया गया।
मिस यूनिवर्स 2025 में थाइलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली तीसरे नंबर पर रहीं। फिलीपींस की आतिसा मनालो चौथे और आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे पांचवें स्थान पर रहीं।

बचपन में डिस्लेक्सिया की वजह से स्कूल में बुली होती थीं
एक इंटरव्यू में फातिमा बोश फर्नांडीज ने बताया कि उनका बचपन बहुत मुश्किल में गुजरा। वह बचपन में डिस्लेक्सिया और एडीएचडी से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से उन्हें पढ़ने-लिखने में परेशानी होती थी। उन्हें पढ़ाई के लिए स्पेशल अटेंशन की जरूरत थी, लेकिन उन्हें स्कूल में बुलिंग का सामना करना पड़ा।  

इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं फातिमा बोश
टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के बीच क्वेश्चन-आंसर राउंड हुआ। इसमें मेक्सिको की फातिमा बोश से पूछा गया- "आपके नजरिए से साल 2025 में एक महिला होने की क्या चुनौतियां हैं और दुनियाभर की महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए आप मिस यूनिवर्स के खिताब का उपयोग कैसे करेंगी? इसके जवाब में फातिमा बोश ने कहा कि एक महिला और मिस यूनिवर्स के रूप में, मैं अपनी आवाज और अपनी शक्ति को दूसरों की सेवा में लगाऊंगी, क्योंकि आज के समय में हम यहां बोलने, बदलाव लाने और हर चीज को साफ नजरिए से देखने के लिए हैं। हम महिलाएं हैं और जो बहादुर महिलाएं आगे बढ़कर खड़ी होती हैं, वही इतिहास बनाती हैं।

मिस यूनिवर्स 2025 में फातिमा बोश के साथ हुआ था विवाद
4 नवंबर 2025 को सैश सेरेमनी के दौरान मिस यूनिवर्स थाइलैंड के डायरेक्टर नवात इतसराग्रिसिल ने मिस मेक्सिको फातिमा बॉश को प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा न लेने पर डंबहेड (बेवकूफ) कहा था। जब मिस मेक्सिको ने विरोध किया तो नवात ने सिक्योरिटी बुलाकर उन्हें हॉल से बाहर करना चाहा। ये देखकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स सेरेमनी से निकलने लगीं, जिनमें मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया थेलविग भी शामिल थीं।
नवात बार-बार कंटेस्टेंट्स को धमकाते रहे कि अगर उन्होंने वॉक आउट किया, तो परिणाम भुगतने होंगे, लेकिन सभी कंटेस्टेंट्स ने स्वाभिमान के लिए सेरेमनी छोड़ दी। सेरेमनी से निकलकर फातिमा ने कहा कि यह उनके आत्मसम्मान और गरिमा का मामला है। उन्होंने कहा कि मैं थाइलैंड का सम्मान करती हूं, मुझे आप सभी से प्यार है, मुझे लगता है कि आप सब बेहतरीन हैं, लेकिन जो डायरेक्टर ने किया वो सम्मानजनक नहीं था। उन्होंने मुझे मूर्ख कहा क्योंकि उन्हें ऑर्गनाइजेशन से दिक्कत थी। लेकिन मुझे लगता है ये ठीक नहीं है। मैं यहां हूं और सब कर रही हूं। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं और दयालु रहने की भी, लेकिन उन्होंने मुझे चुप करवा दिया। मैं चाहती हूं कि दुनिया इसे देखे, क्योंकि हम सशक्त महिलाएं हैं और ये प्लेटफॉर्म हमारी आवाज के लिए है और कोई हमारी आवाज नहीं दबा सकता। और कोई मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकता। मैं कहना चाहती हूं कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपका सपना बड़ा है या आपके पास क्राउन है, अगर ये आपकी गरिमा से खिलाफ है तो आपको चले जाना चाहिए।
सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट्स के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर सवाल खड़े किए जाने लगे। विवाद बढ़ने के बाद मिस यूनिवर्स के को-फाउंडर राउल रोचा ने एक वीडियो जारी कर नवात की हरकत की कड़ी आलोचना की और सेरेमनी को रोकने का आदेश दिया। उन्होंने नवात को आधिकारिक गतिविधियों से बाहर करने की भी घोषणा की। विवाद के बाद नवात ने वेलकमिंग सेरेमनी के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स से आधिकारिक तौर पर माफी मांगी और सफाई में कहा कि उन्होंने डंब शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।

भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप- 30 तक पहुंचीं
मिस यूनिवर्स 2025 फिनाले की शुरुआत सभी कंटेस्टेंट्स के इंट्रोडक्शन से हुई। मणिका विश्वकर्मा ने व्हाइट ड्रेस में इंट्रोक्शन देते हुए रैंप वॉक की। इसके बाद उन्हें टॉप- 30 कंटेस्टेंट्स में चुना गया। टॉप-30 की अनाउंसमेंट होने के बाद स्विमसूट राउंड हुआ, जिसमें मणिका विश्वकर्मा ने व्हाइट स्विमसूट पहना था। इस राउंड के बाद टॉप-12 को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें मणिका जगह नहीं बना सकीं।