0 प्रदेश में 18495920 मतदाताओं से एनरोलमेंट फॉर्म जमा कराए गए
0 642234 लोग मृत व 1913540 लोग स्थानांतरित या अनुपस्थित पाए गए
0 179043 लोगों के नाम एक से अधिक स्थानों पर पाए गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इस वर्ष एसआईआर अभियान के दौरान कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाताओं में से 1 करोड़ 84 लाख 95 हजार 920 मतदाताओं से एनरोलमेंट फॉर्म (ईएफ) जमा कराए गए हैं। वोटर लिस्ट से 6 लाख से अधिक मृतक समेत 27 लाख 34 हजार 817 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में करीब 87 फीसदी मतदाताओं ने एनरोलमेंट फॉर्म जमा कराए। वहीं 3 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1913540 (9 प्रतिशत) लोग मूल स्थान से शिफ्ट हो चुके हैं या अनुपस्थित पाए गए हैं। वहीं प्रदेश में 179043 (1 फीसदी) लोगों के नाम एक से अधिक स्थानों पर पाए गए।
ड्राफ्ट लिस्ट को इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://election.cg.gov.in/ASDList/ पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लिंक पर क्लिक करके लोग अपना नाम चेक कर सकते हैं। ऑफलाइन देखने के लिए अपने बूथ के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि 7 नवंबर से शुरू हुई यह प्रक्रिया लगभग 45 दिन तक चली, जिसमें हजारों बूथ लेवल अधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया है। जिन लोगों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें इलेक्शन कमीशन की तरफ से नोटिस देकर अपने नाम दोबारा जुड़वाने का अवसर दिया जाएगा। दावे और आपत्तियां 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक जमा की जा सकती हैं। सुनवाई और वेरिफिकेशन 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक होंगे। अंतिम वोटर लिस्ट 21 फरवरी 2026 को पब्लिश की जाएगी।
27 लाख से अधिक नाम हटाए गए
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 27 लाख 34 हजार 817 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इनमें अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित और मृतक मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, पिछली एसआईआर में जिन मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हो पाए थे या जो बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को आवश्यक दस्तावेज़ नहीं सौंप पाए थे, उनके नाम भी नए ड्राफ्ट में अलग से उल्लेख किए गए हैं।
ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट इलेक्ट्रॉनिक और सर्चेबल फॉर्मेट में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in पर उपलब्ध है। मतदाता ईपिक नंबर (वोटर आईडी नंबर), जिला, विधानसभा क्षेत्र, वार्ड/गांव और बूथ नंबर के जरिए आसानी से अपना नाम खोज सकते हैं। इसके अलावा, पूरी सूची को डाउनलोड करना भी संभव है।
21 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी अंतिम मतदाता सूची
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 के बीच अपनी जानकारी की जांच करें और किसी भी त्रुटि या अपवाद के लिए दावा-आपत्ति दर्ज कराएँ। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को सचेत किया है कि सही जानकारी और वोटिंग अधिकार सुनिश्चित करने के लिए यह पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची में संशोधन और नामों का अपडेशन चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुचारू संचालन के लिए अनिवार्य है।