0 1.84 करोड़ के हैं इनामी; एके-47-इंसास जैसे 9 हथियार लेकर आए
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के 22 नक्सलियों ने ओडिशा पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं। इन सभी नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 84 लाख 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों में डीवीसीएम, एसीएम रैंक के नक्सली हैं। वहीं अपने साथ एके-47, इंसास, एसएलआर जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी साथ लेकर आए हैं।
ये सभी नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी अंतर्गत केरलापाल एरिया कमेटी, जगरगुंडा एरिया कमेटी, प्लाटून 26 और प्लाटून 31 में सक्रिय थे। इनमें 1 डीवीसीएम, 6 एसीएम और 15 पीएम मेंबर हैं। ज्यादातर नक्सली सुकमा और बीजापुर जिले के भी रहने वाले हैं। कुछ नक्सली दंतेवाड़ा के भी हैं। इनमें 10 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
ये हथियार साथ लाए
एके-47 - 1, इंसास - 2, एसएलआर - 1, 303 राइफल - 3, सिंगल शॉट - 2 शामिल है।
इन नक्सलियों ने डाले हथियार
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में लिंगे - डीवीसीएम कमांडर, बामन मड़कम-एसीएम, सुक्का मुचाकी-एसीएम, आयतु अलामी-एसीएम, कोसा कवासी-एसीएम, बाती मड़कम-एसीएम, जोगी मुचाकी-एसीएम, रीता पोड़ियम - पार्टी मेंबर, जोगी सोढ़ी - पार्टी मेंबर, भीमे कलमु - पार्टी मेंबर, मंगली बंजामी - पार्टी मेंबर, जोगा मुचाकी - पार्टी मेंबर, अड़में मुचाकी - पार्टी मेंबर, माड़वी कोसा - पार्टी मेंबर, कुंजाम उर्रा - पार्टी मेंबर, माड़ा माड़वी - पार्टी मेंबर, मुचाकी अड़मा - पार्टी मेंबर, देवा माड़वी - पार्टी मेंबर, अर्जुन माड़वी - पार्टी मेंबर, सागर - पार्टी मेंबर, सोमे मीडियम - पार्टी मेंबर, अनिला - पार्टी मेंबर शामिल हैं।