Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक, भारती एयरटेल ने बताया कि उसने पिछले 12 महीनों में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 2400 से अधिक नए 5जी साइट्स लगाए गए हैं। इससे ग्राहकों को तेज़ गति, व्यापक कवरेज और नेटवर्क अनुभव में उल्लेखनीय सुधार मिला है।

87 जिलों में कंपनी के इस नेटवर्क विस्तार से अब व्यस्त शहरों, तेज़ी से विकसित हो रहे कस्बों और यहां तक कि दूरदराज़ के ग्रामीण गांवों में भी 3.6 करोड़ ग्राहकों को भरोसेमंद हाई-स्पीड कवरेज मिल रहा है। प्रतिदिन छह नए साइट्स लाइव होने के साथ, ग्राहक बेहतर स्ट्रीमिंग, तेज़ डाउनलोड, निर्बाध ऑनलाइन काम और पढ़ाई, तथा अधिक विश्वसनीय डिजिटल भुगतान का लाभ उठा सकते हैं—चाहे वे कहीं भी रहते हों या यात्रा करते हों।

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, देवास, राजनांदगांव, कोरबा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन और सागर सहित कई प्रमुख जिलों के ग्राहक इस विस्तारित नेटवर्क से सीधे लाभान्वित होंगे। यह विस्तृत कवरेज हाई-स्पीड 5जी सेवाओं तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगा, जिससे नागरिकों, छात्रों, सूक्ष्म व्यवसायों और सरकारी संस्थानों की दैनिक डिजिटल जरूरतों को बेहतर समर्थन मिलेगा।

*मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भारती एयरटेल के सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा,* “छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश एयरटेल के लिए अत्यंत रणनीतिक बाजार हैं, और यह विस्तार भारत के हर कोने को जोड़ने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पिछले एक वर्ष में हमने 2400  से अधिक नए 5जी साइट्स लगाए हैं, जिससे एक मजबूत डिजिटल बैकबोन तैयार हुआ है, जो इन राज्यों में विकास और नवाचार की नींव बनेगा। यह बड़े पैमाने पर किया गया रोलआउट सुनिश्चित करता है कि लाखों लोग—चाहे वे व्यस्त शहरों में हों, उभरते कस्बों में हों या दूरदराज़ के ग्रामीण गांवों में—अपने दैनिक जीवन को सशक्त बनाने के लिए तेज़ और विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकें।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश आगे भी एयरटेल के प्रमुख फोकस क्षेत्र बने रहेंगे। जैसे-जैसे भारत तेजी से डिजिटल-प्रथम भविष्य की ओर बढ़ रहा है, हम उन्नत बुनियादी ढांचे में निवेश करने, नेटवर्क विस्तार को और तेज़ करने तथा अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

दोनों राज्यों में अपनी उपस्थिति को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, एयरटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क घनत्व बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निवेश किया है, जहां पहले कनेक्टिविटी सीमित थी। इसमें गांवों, राजमार्गों, सीमावर्ती क्षेत्रों और उन आर्थिक गलियारों में साइट्स की संख्या बढ़ाना शामिल है, जहां डिजिटल अपनाने की गति तेज़ी से बढ़ रहा है।