
धर्म में दान का बड़ा महत्व बताया जाता है। इसलिए लोग विशेष दिन, व्रत और त्योहारों में कुछ न कुछ दान अवश्य करते हैं। 4 अगस्त को कामिका एकादशी है। मान्यता है एकादशी व्रत रखने से व्यक्ति के समस्त दुखों और पापों का अंत हो जाता है। इस दिन दान-पुण्य करने का भी बहुत महत्व माना गया है। जो व्यक्ति एकादशी व्रत रखता है वो विष्णु भगवान की विधिवत पूजा करने के बाद कुछ न कुछ दान अवश्य करता है। बिना दान कर्म के कोई भी व्रत या पूजन अधूरा माना जाता है। जानिए एकादशी पर किन चीजों का दान करने से पैसों संबंधी परेशानियां दूर होने की मान्यता है।
ज्योतिष शास्त्र अनुसार यदि जीवन में धन-धान्य की कमी रहती है या धन के अभाव में कई काम अकसर रूक जाते हैं तो आपको एकादशी के दिन अन्न और गाय का दान करना चाहिए। यदि आप कर्जों को लेकर या फिर ईएमआई के बोझ से परेशान हैं तो भी अन्न दान और गौ दान करना फलदायी साबित हो सकता है। नौकरी या व्यापार में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन अपनी यथाशक्ति के अनुसार जरूरतमंदों को चने और गुड़ का दान करना चाहिए।
मान्यता है कि ऐसा करने से तुरंत शुभ फल की प्राप्ति होने लगती है। यदि घर में हमेशा कलह का माहौल बना रहता हो तो एकादशी के दिन कपूर का दान करना चाहिए। कपूर दान आप किसी मंदिर में भी कर सकते हैं।
वैसे तो एकादशी का व्रत बेहद ही सरल माना जाता है लेकिन इस व्रत के कुछ विशेष नियम भी होते हैं। जैसे एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। जो लोग एकादशी व्रत रखते हैं उन्हें दशमी तिथि से ही मास, मदिरा, लहसुन, प्याज, मसूर की दाल का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इस दिन व्रत रखने वाले जातक साबूदाना, फल, मेवे या फिर कुट्टू के आटे से बना भोजन खा सकते हैं। इसके अलावा एकादशी व्रत के दिन तुलसी की पत्ती तोडऩा भी मना होता है।
इसके अलावा एकादशी तिथि की शाम में तुलसी के पेड़ में घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए।