Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की होगी पहल : बघेल
0 मद्देड़ में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल

बीजापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बीजापुर जिले के लिए लगभग 313 करोड़ रूपए की लागत के 467 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने इन कार्यो में से 192 करोड़ रूपए की लागत के 322 कार्यों का भूमिपूजन तथा 121 करोड़ रूपए की लागत के 145 कार्यों का लोकार्पण किया।
 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में बीजापुर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना के लिए पहल करने, मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खोलने, कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र, बीजापुर कन्या माध्यमिक शाला और माध्यमिक शाला उन्नार का उन्नयन हाई स्कूल में करने, हाई स्कूल चेरपल्ली का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में करने, भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम निर्माण, आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सड़क का उन्नयन करने की घोषणा की।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद  दीपक बैज, बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।