Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे द्विपीय देश श्रीलंका में महंगाई की मार ऐसी पड़ रही है, कि जनता को कुछ सूझ नहीं रहा है। पहले से ही पेट्रोल-डीजल की कमी से परेशान देश में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में रिकॉर्ड वृद्धि की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल की कीमतों में 24.3 फीसदी और डीजल की कीमत में 38.4 फीसदी की तेजी आई है। 

ईंधन की किल्लत के बीच बढ़ोतरी
मंगलवार को ईंधन की कीमतों में की गई इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। एक ओर विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म होने के कारण श्रीलंका तेल का आयात करने में सक्षम नहीं है। जिससे देश में ईंधन की किल्लत बढ़ गई है, यही कारण है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में यह बड़ी बढ़ोतरी की गई है। इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने भारत से 50 करोड़ डॉलर का और कर्ज मांगा है। इसमें कहागया कि श्रीलंका की सरकार ने भारतीय एक्जिम बैंक से इस कर्ज को लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस रकम का इस्तेमाल देश में ईंधन की किल्लत को खत्म करने के लिए किया जाएगा।

देश में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत
इस व़ृद्धि के बाद श्रीलंका में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 420 रुपये (1.17 डॉलर) प्रति लीटर और डीजल की कीमत 400 रुपये (1.11 डॉलर) प्रति लीटर हो गई। यहां बता दें कि इससे पहले यहा बीते 19 अप्रैल को तेज वृद्धि की गई थी। फिलहाल की बात करें तो देश में तेल के दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। 

अभी भी भारत की तुलना में सस्ता
हालांकि, भले ही श्रीलंका में ईंधन की कीमतें नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई हैं, लेकिन अभी भी देश पेट्रोल-डीजल भारत की तुलना में कहीं सस्ता है। दरअसल, ऐसा मुद्रा में अंतर को लेकर है। बता दें कि भारतीय रुपये में यह केवल 90.54 रुपये हुआ। यानी श्रीलंका में पेट्रोल अभी भारत के मुकाबले छह रुपये सस्ता बिक रहा है। भारत की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये है। वहीं, श्रीलंका में डीजल का मूल्य भारतीय रुपये में 86.19 रुपये लीटर होगा।