0 मुख्यमंत्री बघेल ने कोंडागांव विश्राम गृह में अधिकारियों की समीक्षा बैठक की
कोंडागांव। भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कोंडागांव विश्राम गृह में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम श्री बघेल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को अस्थायी जाति प्रमाण पत्रों को समयसीमा में स्थायी करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे के शिविर नियमित संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्कूलों में बन रहे अस्थायी जाति प्रमाण पत्र की संख्या की जानकारी ली। राजस्व विभाग के अधिकारियों को अस्थायी जाति प्रमाण पत्रों को समयसीमा में स्थायी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि आदिवासी इलाकों में मात्रात्मक त्रुटि से लाभ से वंचित हो रहे लोगों के लिए अंग्रेजी नाम को मानक मानकर जाति प्रमाण पत्र प्रदान करें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को राशन कार्ड बनने के बाद भी छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने और नए कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। सभी नाले उपचारित होने चाहिए, उन्होंने कहा कि आवर्ती चराई योजना में ध्यान देने की जरूरत है। लॉकडाउन का एक समय था, उस वक्त पलायन करके वापस लौटे लोगों को चिह्नकित करके काम दें।
लोगों को रोजगार देने से नक्सलवाद खत्म होगा
सीएम श्री बघेल ने कहा कि अब नक्सल समस्या में कमी आयी है, लोगों को रोजगार देने से नक्सलवाद खत्म होगा। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भी स्कूल में जाकर बच्चों का मार्गदर्शन करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने कार्य को आनंद मानकर कीजिए, काम का बोझ बिल्कुल न लें बस सोच बदलने की जरूरत है।