0 बोले-छत्तीसगढ़ का फूड पार्क क्यों अधूरा है, केंद्र के सहयोग से राज्य सरकार करा रही है निर्माण
रायपुर। केंद्रीय जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां गिनाने रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के बनने के बाद देश में ऐतिहासिक फैसले लिए गए। ऐसे काम किए गए जो आजादी के बाद से अब तक नहीं हुए थे। मोदी सरकार की वजह से गरीब को बिन मांगे बहुत कुछ मिला है।
8 साल पूरे होने पर हम सुशासन गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों के बीच जाकर केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे लोगों से जानकारियां लेंगे। श्री पटेल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में बन रहे फूड पार्क का भी पूर्ण निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि साल 2014 से स्वीकृत फूड पार्क अब तक पूरी तरह से नहीं बन पाया है। इसके पीछे क्या कारण है इसकी भी समीक्षा की जाएगी। इस फूड पार्क का निर्माण केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार करा रही है। योजना को केंद्र सरकार मॉनिटर कर रही है।
छत्तीसगढ़ का फ़ूड पार्क कहां है बताएं
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड स्थित ग्राम बेमता-सरोरा में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का वर्चुअल उद्घाटन 3 जून 2021 को हो चुका है। इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड को 63.8 एकड़ भूमि में 145.5 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से स्थापित किया जाना है। इस मेगा फूड पार्क के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) में कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा बनाई गई सुविधाओं में कोल्ड स्टोरेज - 3,745 एमटी, पैक हाउस - 10 एमटी प्रति घंटा, ड्राई वेयर हाउस - 12,000 एमटी, बॉयलर - 8 एमटी, एसेप्टिक पल्पिंग और पैकेजिंग लाइन- आम के लिए 6 मीट्रिक टन/घंटा और टमाटर के लिए 12 मीट्रिक टन, आईक्यूएफ और डीप फ्रीज 2एमटी/घंटा और 1500 मीट्रिक टन, अत्याधुनिक सक्षम बुनियादी ढांचे के अलावा खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला शामिल हैं।