Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक योजना के तहत अब तक एक लाख से अधिक महिलाओं का इलाज किया गया है। दाई दीदी मोबाईल क्लीनिक में महिला स्टाफ के साथ एमएमयू के डॉक्टर गरीब तंग बस्तियों में पहुंचकर नगरीय स्लम इलाके में रहने वाली गरीब एवं अन्य बीमार महिलाओं एंव बच्चियों का भी निःशुल्क इलाज कर रहे हैं। मरीजों की पैथोलॉजी संबंधित विभिन्न जांच निःशुल्क की जाती है। मरीजों को परामर्श एवं निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जा रही है।

दाई दीदी क्लीनिक योजना के तहत विभिन्न स्लम बस्तियों में 1333 शिविर लगाये गये जिसमें एक लाख से अधिक महिलाओं मरीजों का इलाज किया गया है। दाई दीदी क्लीनिकों में 17 हजार 986 महिलाओं के विभिन्न पैथोलॉजी लेब टेस्ट किया गया और 95 हजार 47 महिलाओं को निःशुल्क दवा वितरण की गई है।