Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

वॉशिंगटन। टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी है कि अगर वह स्पैम और फेक अकाउंट्स से जुड़ा डेटा मुहैया नहीं कराता है तो वे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की खरीद के लिए हुई 44 अरब डॉलर के सौदे को रद्द कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि मस्क ने अप्रैल के अंत में ट्विटर को खरीदने का एलान किया था। उन्होंने इसके लिए शेयर्स बेचकर रकम जुटाना भी शुरू कर दिया था। हालांकि, मई में उन्होंने एक ट्वीट में सौदे को स्थगित करने की बात बताई थी। इसके पीछे उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की लंबित जानकारी को कारण बताया है। मस्क ने कहा था कि यह गणना बताती है कि प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की संख्या पांच फीसदी से कम है। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा था कि वे अब भी सौंदे के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़ा ब्योरा इस सौदे को जारी रखने में कितना बड़ा जोखिम खड़ा कर सकता है। ट्विटर में पारदर्शिता की पुरजोर वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं। 

ट्विटर शेयरहोल्डर दर्ज करा चुके हैं मस्क के खिलाफ केस
इससे पहले ट्विटर के शेयरहोल्डर्स ने एलन मस्क पर मुकदमा भी किया था। शेयरहोल्डर्स का आरोप है कि मस्क की वजह से शेयर की कीमत लगातार घट रही है। मस्क पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर शेयर की कीमतें कम की हैं, ताकि 44 अरब डॉलर की डील से उन्हें राहत मिले और ट्विटर की नई कीमत लगाई जाए।

एलन मस्क पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इस सौदे को लेकर कई सारे संदेह पैदा करने वाले बयान दिए हैं। एक शेयरधारक ने सैन फ्रांसिस्को में एकसंघीय अदालत से अपील की है कि डील में डेरी मस्क के बयान से शेयरधारकों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।