Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। जब भी लोग एक जगह से दूसरी जगह पर यात्रा करने का प्लान बनाते हैं, तो हमेशा एक चीज के बारे में काफी सोचा जाता है कि वो किस वाहन से यात्रा करेंगे। कई लोग बस से जाना पसंद करते हैं, कई लोग अपने वाहन से, कई लोग प्लेन से तो कोई अन्य वाहन को चुनता है। लेकिन ट्रेन से यात्रा करना लगभग सभी को पसंद है। ट्रेन में मिलने वाली कई सुविधाएं लोगों को अपनी ओर खींचती है। कंफर्ट सीट से लेकर शौचालय की सुविधा तक इसमें रहती है। 

हालांकि, लोगों को अगर ट्रेन से यात्रा करनी है तो इसके लिए टिकट पहले से बुक कराने पड़ते हैं क्योंकि मौके पर ट्रेन टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन टिकट के लिए भी कोई टिकट घर की लंबी लाइनों में लगता है, तो कोई एजेंट का सहारा लेता है जहां पर पैसे ज्यादा देने पड़ते हैं। लेकिन हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुद घर बैठे बिना अतिरिक्त पैसे दिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...

दरअसल, अगर आप एजेंट को बिना अतिरिक्त पैसे  दिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाना होता है। इससे आप सिर्फ टिकट के पैसे देकर अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रेन टिकट बुक करने का क्या तरीका है, ऐसे बना सकते हैं अकाउंट:-
स्टेप 1
अगर आप खुद से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/ पर जाना है।

स्टेप 2
फिर यहां पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जहां पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड बनाना है। अब पासवर्ड कंफर्म करें और सिक्योरिटी के सवाल दर्ज करें।

स्टेप 3
इसके बाद अपनी भाषा चुनें और बाकी जानकारी भर दें। अब आधार नंबर और अपना जेंडर यहां पर दर्ज करें। इसके अलावा आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पता भी दर्ज करना है।

स्टेप 4
फिर आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे यहां दर्ज करें और पासवर्ड से लॉगिन करें। इसके बाद आप स्टेशन, तारीख, ट्रेन और बर्थ चुनकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही आप पेमेंट भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं।