Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। राजधानी में मानसून दस्तक देने के दो सप्ताह बाद गुरुवार को दोपहर हुई बारिश से शहरवासियों को राहत मिली। बारिश के पहले तेज गर्मी एवं उमस से लोग परेशान थे।  वहीं बारिश नहीं होने से चिंतित किसानों के चेहरे भी खिले। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश में अभी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

मानसून की बेरूखी से परेशान किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित थे। खेती शुरू होने के बाद बारिश नहीं होने के कारण उनके माथों पर चिंता की लकीर खींच गई थी। गुरुवार को हुई बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग ने आज बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया था कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर ओडिशा के ऊपर स्थित है। मानसून द्रोणिका सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर स्थित है। प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।  भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 220.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 220.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज सात जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 354.0 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 113.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 130.3 मिमी, सूरजपुर में 184.2 मिमी, जशपुर में 128.6 मिमी, कोरिया में 198.6 मिमी, रायपुर में 128.0 मिमी, बलौदाबाजार में 229.8 मिमी, गरियाबंद में 249.5 मिमी, महासमुंद में 226.3 मिमी, धमतरी में 180.9 मिमी, बिलासपुर में 273.1 मिमी, मुंगेली में 310.8 मिमी, रायगढ़ में 231.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 349.1 मिमी, कोरबा में 206.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 344.1 मिमी, दुर्ग में 182.6 मिमी, कबीरधाम में 222.6 मिमी, राजनांदगांव में 233.0 मिमी, बालोद में 267.3 मिमी, बेमेतरा में 177.2 मिमी, बस्तर में 228.4 मिमी, कोण्डागांव में 202.8 मिमी, कांकेर में 199.7 मिमी, नारायणपुर में 235.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 202.0 मिमी और सुकमा में 191.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

tranding