Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा

कोंटा/रायपुर। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले के कोंटा के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का मुआयना किया। सुकमा जिले में गोदावरी नदी के उफान पर होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित है। जिसका मुआयना करने मंत्री  लखमा सड़क मार्ग से पहुंचे। उनके साथ कलेक्टर हरिस. एस  तथा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया।

मंत्री श्री लखमा पिकअप वाहन में सवार होकर जलमग्न क्षेत्र तक पहुंचे, वहीं कलेक्टर एवं एसपी ने ट्रैक्टर को माध्यम बनाया। मंत्री श्री लखमा ने इंजरम पहुंचकर बाढ़ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर श्री हरिस. एस एवं एसपी श्री शर्मा से बाढ़ राहत के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा की बाढ़ से प्रभावित लोगों को जरूरी मदद पहुंचाए, उन्हें राहत केंद्र में सुरक्षित करे। साथ ही राहत केंद्र में लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 
मंत्री श्री लखमा को कलेक्टर और एसपी ने बताया कि बाढ़ राहत के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर सेनानी की टीम पूरी दल बल के साथ तैनात किए गए हैं। बाढ़ की आशंका को देखते हुए बहुत से घर पहले ही खाली करवा लिए गए थे, साथ ही लोगों को सुरक्षित राहत केंद्र तक पहुंचाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 9 राहत केंद्र बनाए गए है, जहां सभी व्यवस्थाएं की गई है, ताकि शरणार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

सीएम बघेल ने मंत्री लखमा को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के दिए निर्देश 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा को बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले में लगातार बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।  मुख्यमंत्री ने श्री लखमा को बीजापुर और सुकमा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

बीजापुर में सर्वाधिक 1003.5 मि.मी और सबसे कम बलरामपुर में 136.5 मि.मी. वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 398.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 16 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1003.5 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 136.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। प्रदेश में पिछले दस वर्षों के आधार पर अब तक वर्षा का औसत 358.8 मि.मी. है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 153.8 मिमी, सूरजपुर में 217.4 मिमी, जशपुर में 159.8 मिमी, कोरिया में 239.7 मिमी, रायपुर में 262.5 मिमी, बलौदाबाजार में 388.4 मिमी, गरियाबंद में 443.2 मिमी, महासमुंद में 377.5 मिमी, धमतरी में 440.5 मिमी, बिलासपुर में 417.9 मिमी, मुंगेली में 464.8 मिमी, रायगढ़ में 358.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 497.3 मिमी, कोरबा में 314.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 415.7 मिमी, दुर्ग में 378.9 मिमी, कबीरधाम में 389.0 मिमी, राजनांदगांव में 446.9 मिमी, बालोद में 505.7 मिमी, बेमेतरा में 302.9 मिमी, बस्तर में 512.0 मिमी, कोण्डागांव में 496.6 मिमी, कांकेर में 546.8 मिमी, नारायणपुर में 414.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 460.5 मिमी और सुकमा में 398.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।