Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 गैस कटर से काटकर निकालना पड़ा कार के अंदर का शव

जगदलपुर। एनएच 30 में शुक्रवार तड़के करीब पौने तीन बजे बस-कार की जबरदस्त भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग करना पड़ा। गैस कटर से कार को काटकर 2 शवों को बाहर निकाला गया।  वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर व कंडेक्टर फरार हो गए। 

मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि रायपुर से यात्रियों को लेकर जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की बस सीजी 07 ई 9922 आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से आसना की ओर जा रही टाटा नेक्सान वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। टाटा नेक्सान में 5 युवक सवार थे।  

हादसे में मौके पर ही कार में सवार 4 युवक दिनेश सेठिया, सचिन सेठिया, गौतम व अकील की मौत हो गई, जबकि एक घायल युवक अभिषेक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।  घटना की जानकारी लगते ही लोगों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि 4 युवक जगदलपुर के रहने वाले थे, जबकि एक युवक सुकमा का रहने वाला है।