Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। रेलवे के सीआईबी डिटेक्टिव विंग ने विशेष अभियान के दौरान  "मां दंतेश्वरी मोबाईल शॉप" ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाटा  रायपुर में छापामार कर हजारों रुपए के 41 ई-टिकट जब्त कर 5 पर्सनल फर्जी यूजर आईडी का पता लगाया। 

रेलवे पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त को सीआईबी डिटेक्टिव विंग ने सुबह रायपुर  के द्वारा  रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत विशेष अभियान के दौरान  "मां दंतेश्वरी मोबाईल शॉप" ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाटा  रायपुर स्थित दुकान को चेक करने पर नाम सुमित कौशिक पिता विनोद कुमार उम्र 26 साल निवासी डी एम टॉवर B/4 Qno 308  रावा भाठा  रायपुर थाना खमतराई जिला रायपुर के पास  *05 नग पर्सनल यूजर आईडी* से रेल आरक्षित ई टिकट  41 नग यात्रा किया हुआ।  कीमत 75840.90 एवम *14 नग भविष्य का (फ्यूचर) कीमत  15641.40 कुल 55 टिकट, कुल कीमत 91482.20  रुपए  का अवैध व्यापार करना पाया गया। प्रथम दृष्टया अपराध कारित पाए जाने पर मौके पर  01 नग CPU , 01 नग मोबाइल कंपनी ओप्पो कंपनी, आधार कार्ड की छाया प्रति एवम 1500/ रुपए नगद जप्त कर अन्य आवश्यक कार्यवाही कर, प्रथम सूचना रिपोर्ट के साथ आरपीएफ पोस्ट रायपुर को आगे की करवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जहां अप क्रमांक  5278/22 धारा 143 रेल अधिनियम  दिनांक 23.08.22 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।