
0 सिसोदिया बोले- प्रधानमंत्री की सोच घटिया
नई दिल्ली। ऑपरेशन लोटस को लेकर दिल्ली में मचे सियासी बवाल के बीच केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। सत्र शुरू होते ही सदन में आप विधायकों ने 20 खोखे के नारे लगाए। दरअसल, आप ने आरोप लगाया है कि उनके विधायकों को 20 करोड़ रुपए में खरीदने की भाजपा कोशिश कर रही है।
विधानसभा में भाजपा विधायकों ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद डिप्टी स्पीकर ने भाजपा के सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल आउट कर दिया। मार्शल आउट होने के बाद विधायक सदन के बाहर गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन करने लगे।
सदन में बोलते हुए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोई भी अच्छा काम करे PM को असुरक्षा होने लगती है। मैंने पहली बार इतना असुरक्षित व्यक्ति देखा है। अच्छा काम करने वालों को रोकने वाली जो हरकत है, यह PM की घटिया सोच को प्रदर्शित करती है। यह बताती है कि प्रधानमंत्री की सोच कितनी छोटी है।
भाजपा बोली- विधानसभा को मजाक बनाकर रख दिया
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह विधूड़ी ने विधानसभा के विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- असेंबली को पॉलिटिकल अखाड़ा न बनाएं। विधूड़ी ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से बुलाया गया विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र लोकतंत्र का मजाक बनाने जैसा है।
केजरीवाल की बैठक से गायब रहे आप विधायक
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुरुवार को विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 9 विधायक नहीं पहुंचे। हालांकि सिसोदिया को लेकर पार्टी ने कहा कि वे हिमाचल दौरे पर गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक कुछ विधायकों से पार्टी हाईकमान का संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
सिसोदिया के घर पड़ा था सीबीआई का छापा
19 अगस्त को डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास पर शराब नीति को लेकर CBI छापे के बाद शुरू हुआ था। छापे के एक दिन बाद सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें भाजपा की ओर से संदेश आया है कि AAP तोड़ दो, तो तुम्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।