Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। प्रदेश सरकार ने नवगठित नए जिलों में कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति कर दी है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार की तरफ से गुरुवार की शाम जारी किए गए आदेशों के मुताबिक जगदीश सोनकर को खैरागढ़-छुईखदान- गंडई का कलेक्टर बनाया गया है। एस. जयवर्धन को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और डी. राहुल वेंकट को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

इसी तरह नए आईपीएस अधिकारियों को इन जिलों में बतौर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य शासन के आदेश के मुताबिक राजेश कुकरेजा को पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़, अंकिता शर्मा को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। येदूवेल्ली अक्षय कुमार को जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।