Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 तीनों पुलिस अधिकारियों ने अपने कार्यों से छत्तीसगढ़ पुलिस का बढ़ाया मान  
0  एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एसपी कोरबा संतोष सिंह व डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना दिल्ली में दिल्ली में हुए समारोह में प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त किया

रायपुर। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने दिल्ली में आयोजित समारोह में एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एसपी कोरबा संतोष सिंह व डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया। 
बता दें कि पिछले कई वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों द्वारा नवाचार कर किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए कुछ चुने हुए पुलिस अधिकारियों को प्रतिवर्ष स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स (Smart Policing Awards) प्रदान करता है। पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई और बीएसएफ व यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह सहित देश भर के कई प्रमुख अधिकारी ज्यूरी में शामिल थे।

इस वर्ष फिक्की ने देश भर के स्मार्ट पुलिसिंग के चुने कुल 29 श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों/पुलिस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन पुलिस अधिकारियों एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एसपी कोरबा संतोष सिंह व डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना को शामिल कर उनके उल्लेखनीय कार्य को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर दिल्ली में   सम्मानित किया। प्रशांत अग्रवाल को उनके बिलासपुर में चलाए गए साइबर जागरूकता हेतु *साइबर मितान अभियान*, संतोष सिंह को रायगढ़ पदस्थापना के दौरान बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु चलाए गए *संवेदना अभियान* और हिमानी खन्ना को वृद्धजन सुरक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए *समर्पण अभियान* के कारण दिया गया है। इन पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली में हुए समारोह में अपने प्रशंसनीय कार्यों से यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त कर छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाया हैं।

tranding
tranding