Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सेमीफाइनल व फाइनल मैच रायपुर में खेले जाएंगे

रायपुर। 10 सितंबर से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले रायपुर के स्टेडियम में भी होने हैं। इस बार रायपुर के मैदान में सचिन-सहवाग वाली जोड़ी नजर नहीं आएगी। इंडिया लेजेंड्स टीम की घोषणा हो चुकी है। इसमें सहवाग का नाम नहीं है। इस बार टीम में कुछ दिन पहले सन्यास लेने वाले राहुल शर्मा को मौका दिया गया है। हालांकि टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ही होंगे। 

पिछले साल हुए इस सीरीज के सभी मैच रायपुर में हुए थे। तब दशकों बाद मैदान में सचिन-सहवाग की ओपनर जोड़ी देखने को मिली थी। इस बार 1 अक्टूबर को इस सीरीज का फाइनल मुकाबला रायपुर में होगा। इससे पहले दो सेमीफाइनल भी रायपुर के ग्राउंड में खेले जा सकते हैं।

इस क्रिकेट सीरीज को सड़क सुरक्षा के सामाजिक संदेश देने के मकसद से सुनील गावस्कर की कंपनी आयोजित करती है। इसमें बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के पुराने खिलाड़ी मैच खेलते हैं। पिछली बार टूर्नामेंट में ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खेले थे।

मेफेयर गोल्फ रिसॉर्ट में रुकेंगे खिलाड़ी
रविवार को झारंखड का सियासी संकट झेल रहे विधायक लौट गए। मेफेयर गोल्फ रिसॉर्ट में विधायक रुके थे। इसी जगह पर खिलाड़ियों के लिए कमरे बुक हो चुके हैं। करीब दो सप्ताह के लिए खिलाड़ियों के कमरे बुक किए गए हैं। यहीं रहकर खिलाड़ी नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे और मैच खेलेंगे।

ये है पूरी टीम
टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, रजेश पवार और राहुल शर्मा को शामिल किया है।