
0 नेपाल में आयोजित साउथ एशियन चैंपियनशिप में खेलेगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की किरण पिस्दा का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम में हुआ है। किरण भारतीय टीम के साथ नेपाल में आयोजित साउथ एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप में लेगी। ग्रुप ए में इस टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान की महिलाओं से होगा। किरण, महिला फुटबॉल की सीनियर नेशनल टीम में चयनित होने वाली छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी हैं।
किरण पिस्दा बालोद जिले की रहने वाली हैं। वे रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम में खेल विभाग के बालिका फुटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण लेती हैं। छत्तीसगढ़ में यह फुटबॉल अकादमी साल 2020 में शुरू हुआ। फुटबॉल कोच सरिता कुजूर इन लड़कियों को प्रशिक्षित कर रही हैं। कोच सरिता ने बताया कि किरण का परिवार बालोद के एक गांव का है। उसके पिता निर्वाचन विभाग में कर्मचारी हैं। बचपन से ही फुटबॉल को लेकर जुनूनी किरण बालोद में ही लड़कों के साथ प्रैक्टिस करती रही है। वह छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम करने रायपुर आई तो वह उनके संपर्क में आई। साल 2000 में बालिका फुटबॉल अकादमी शुरू हुई तो वह उनके संपर्क में आई। प्रशिक्षण के लिए उसने स्टेडियम के पास कोटा में रूम लिया। लगातार प्रैक्टिस करती रही। अब तक वह 16 नेशनल खेल चुकी है।
ग्रुप मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान, बांग्लादेश व मालदीव से
साउथ एशिया के लगभग सभी देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव के साथ ग्रुप-ए में है। इसका पहला मैच 7 सितम्बर को पाकिस्तान के साथ होना है। यह टीम 10 सितम्बर को मालदीव और 13 सितम्बर को बांग्लादेश के साथ अपना मैच खेलेगी।