Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रायपुर में मरीन ड्राइव से सुबह 7 बजे रैली निकालकर स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता का दिया जाएगा संदेश
0 अधिक से अधिक लोगों का साईकिल रैली  में भाग लेने का आह्वान

रायपुर।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरुकता के लिए 6 सितंबर को राजधानी रायपुर में मरीन ड्राइव से सुबह 7 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। लगभग 5-6 किलोमीटर की परिधि में यात्रा कर पुनः मरीन ड्राईव पर साइकिल रैली का समापन होगा। इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी सहित नागरिकगण शामिल होकर स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता का संदेश देंगे। पोषण माह अंतर्गत आयोजित इस साइकिल रैली में विभाग ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सहभागी होने का आह्वान किया है। साईकल रैली में पंजीकरण के लिए विभाग द्वारा जारी बार कोड का प्रयोग किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में हर साल सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

साइकिल