Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 हफ्तेभर तक रायपुर में रहेंगे, संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

रायपुर। रायपुर में होने वाली आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत नागपुर से मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस से मंगलवार को रायपुर पहुंचे। यहां आरएसएस के प्रांत प्रमुख डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना और कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। भागवत को भारी सुरक्षा घेरे में रेलवे स्टेशन से माना हवाई अड्‌डे के पास स्थित जैनम मानस भवन ले जाया गया है। ऐसा पहली बार है कि मोहन भागवत 7 दिन तक रायपुर में ही रुकेंगे।

श्री भागवत, आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक के लिए रायपुर पहुंचे हैं। वे यहां अगले सात दिन रुकने वाले हैं। आरएसएस के 36 अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर के बीच होनी है। अखिल भारतीय स्तर की यह व्यापक समन्वय बैठक प्रतिवर्ष एक बार आयोजित होती है। बैठक में सर संघ चालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित आरएसएस के पांचो सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष तथा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्याभारती के रामकृष्ण राव एवं जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति से शांताक्का तथा अन्नदानम् सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग आदि शामिल हो रहे हैं।

तीन दिन तक संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक
शुरुआती तीन दिनों तक आरएसएस के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक होनी है। इसके लिए पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों का रायपुर आना जारी है। सभी को जैनम मानस भवन में ही ठहराया जा रहा है। वहीं पर 7, 8 और 9 सितम्बर को पदाधिकारियों की बैठक होनी है। 10 सितम्बर से अनुषांगिक संगठनों की समन्वय बैठक शुरू होगी। इस दौरान कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। केवल 10 और 12 सितम्बर को प्रेस को चर्चा के लिए बुलाया जाएगा।

अनुषांगिक संगठनों और संघ के बीच समन्वय इस बैठक का मुख्य एजेंडा
बताया जा रहा है कि अनुषांगिक संगठनों और संघ के बीच समन्वय इस बैठक का मुख्य एजेंडा है। देशभर के मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक हालात पर संघ अपनी राय रखेगा। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों को लेकर भी भाजपा किस दिशा में काम करेगी इसी बैठक में तय होगा। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी 9 सितम्बर को रायपुर पहुंच रहे हैं।