Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बयान का पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि नई राजधानी भ्रष्टाचार का नमूना है। हजारों करोड़ रुपए खर्च किए और माचिस की तरह निर्माण हुआ। हमने कभी दावा नहीं किया कि नई राजधानी हमने बनाया।  15 साल भाजपा की सरकार थी, 15 साल में नई राजधानी नहीं बस पाई। 

सीएम बघेल ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्काईवॉक ढहाने के बयान पर कहा कि नड्डा जी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।  पौने चार साल हो गए, ढहाना होता तो ढहा देते। स्काईवॉक डाॅ. रमन सिंह और राजेश मूणत के कमीशनखोरी का स्मारक है। इसे हम नहीं ढहाएंगे।  

बता दें कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने का काम रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ। रुके हुए स्काईवॉक को देखकर मैंने पूछा कि ये क्या है? मुझे बताया गया है कि बीजेपी सरकार ने शुरू किया था, जिसे कांग्रेस सरकार ने रोक दिया है। राज्य सरकार विकास विरोधी है। खुद को स्काई राइज करें और जनता को स्काईवॉक भी ना दे।