Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। रायपुर जिला प्रशासन ने झांकी को लेकर बड़ा फैसला किया है। तय किया गया है कि रविवार की रात निकलने वाली झांकी अब नहीं निकाली जाएगी। अब यह झांकी सोमवार की रात को निकलेगी।

मौसम में आए बदलाव की वजह से यह बड़ा फैसला लिया गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों और आयोजन समिति के लोगों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।

दरअसल, रविवार को दिनभर रायपुर में रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसकी वजह से झांकी निकालने की तैयारियों में आई दिक्कत की वजह से इसे टाला गया। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने रविवार की रात रायपुर और आसपास के जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।