Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मुख्यमंत्री ने कौशल्या मंदिर और गौठान देखने का जुबानी न्यौता दिया था

रायपुर। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत को छत्तीसगढ़ के कौशल्या माता मंदिर में दर्शन और गौठान देखने का लिखित आमंत्रण भेजा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले सप्ताह एक बयान में संघ प्रमुख को चंदखुरी जाकर मंदिर दर्शन करने और गौसेवा के काम देखने के लिए जुबानी आमंत्रण दिया था। सोमवार को संघ के पदाधिकारी मनमोहन वैद्य ने प्रेस से बातचीत में कहा कि उन्हें किसी ने लिखित में निमंत्रण तो दिया ही नहीं है।

बताया जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायगढ़ दौरे के दौरान मनमाेहन वैद्य के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि इसमें कौन सी बड़ी बात है। उन तक लिखित में आमंत्रण भी पहुंच जाएगा। शाम काे रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे दो पृष्ठों को लिखित निमंत्रण पत्र लेकर माना स्थित जैनम मानस भवन पहुंच गए। यहां आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक चल रही है। वहां मोहन भागवत तो उनसे नहीं मिले। संगठन के एक पदाधिकारी ने उनसे निमंत्रण पत्र ग्रहण किया।

इस पत्र में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने गौसेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के काम देखने के लिए भी आमंत्रित किया है। पत्र में कहा गया है कि बैठक आयोजन स्थल के नजदीक ही निजला और नवागांव के गौठान हैं। मोहन भागवत को गौठानों में आमंत्रित किया है। 
गिरीश दुबे ने कहा है कि अगर आप तिथि और समय तय कर लें तो वे भी उनके प्रवास में साथ रहने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा है कि हमारी सरकार ने वह रचनात्मक काम किया है, जो पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने नहीं किया। आप की सुविधा अनुसार अपना कार्यक्रम तय करके अवगत कराने का कष्ट करें, जिससे हम आपकी गरिमानुरूप प्रबंध कर सकें।

दूसरी योजनाएं दिखाने की भी बात की
शहर जिला कांग्रेस ने अपने पत्र में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि श्रमिक न्याय योजना, वनोपज खरीदी की योजना, वन अधिकार पत्र वितरण और नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना की भी जानकारी दी है। वहीं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की भी जानकारी देकर उसे देखने के लिए आमंत्रित किया है।