Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कहा- भगवान 'चित्रगुप्त' के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं

रायपुर। एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' विवादों से घिर गई है।  अभिनेता अजय देवगन ने इस फिल्म में 'चित्रगुप्त' का किरदार निभाया है। अब इस किरदार को लेकर रायपुर में बवाल हाे गया है। कायस्थ समाज के लोगों ने अजय देवगन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वो अजय देवगन के साथ फिल्म के मेकर्स पर भी कार्रवाई की मांग की है। 

यह शिकायत रायपुर के सिविल लाइंस थाने में की गई है। पुलिस को शिकायत सौंपने कायस्थ समाज के लोग थाने पहुंचे। इनमें भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव भी शामिल थे। श्रीवास्तव ने बताया कि हमने अभिनेता अजय देवगन, फिल्म निर्देशक इंद्र कुमार और फिल्म निर्माता कंपनी टी सीरीज और मारुति इंटरनेशनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कायस्थ समाज की ओर से संजय श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर में हमारे आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त के आसपास अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया, जिसमें अर्धनग्न स्त्रियां भगवान के अगल-बगल खड़ी है। साथ ही घटिया चुटकुले व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे कायस्थजनों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

Thank God Trailer Out! Ajay Devgn Makes Sidharth Malhotra Play The  Hilarious Game of Life