Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग के बाद युवक को अपने गुर्गों से मरवाया था

रायपुर। रायपुर की पुलिस ने शहर के पुराने बदमाश रवि साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 15 दिनों से रवि रायपुर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार था। अब इसे ओडिशा से पकड़ा गया है। पिछले दिनों रायपुर के माना में एक ढाबा में विवाद के बाद युवक की हत्या करवाने का मास्टरमाइंड रवि ही था। इसके 6 साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस अफसरों ने बताया कि रवि को पकड़ने जांच टीम लगातार इसके कई अड्‌डों पर छानबीन कर रही थी। पुलिस का एक्शन देखकर रवि डर के चलते घर छोड़कर भाग गया था। ओडिशा के नुआपाड़ा के कुछ गैंगेस्टर्स ने इसके छुपने का बंदोबस्त कर दिया। पुलिस को इसकी खबर लग गई। रायपुर से टीम ओडिशा गई, नुआपाड़ा से भी रवि भागने की कोशिश में था, टीम ने इसे रेलवे स्टेशन में दबोच लिया। इस पर रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने 20 हजार रुपए का इनाम भी जारी किया था।

चाकू मारकर युवक की हत्या करने के मामले में थी तलाश
15 दिन पहले माना में रहने वाले विजेंद्र नाम के युवक का रवि साहू के ढाबे में विवाद हुआ था। चाकू मारकर उसकी हत्या की गई। रवि साहू कोतवाली इलाके का पुराना बदमाश है। रवि साहू के कहने पर ही विजेंद्र की हत्या कर दी गई। किसी फिल्मी सीन की तरह रवि के गुंडे माना इलाके में कार से आए। युवक विजेंद्र उर्फ लल्ला को किडनैप करके कुछ दूर अपने साथ ले गए और उसके बाद उसे जमकर मारा और एक मंदिर के पास फेंक दिया।

पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले रवि के साथियों नेताई मंडल, अगस्त विभार, अभिषेक सोनी, संजय तांडी, रोहित उर्फ सागर और नानक तनेजा को पकड़कर जेल भेज दिया हैं। रवि से फिलहाल पूछताछ जारी है। माना में हुई विजेंद्र की हत्या के बाद लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। रवि का ढाबा बंद कराने की मांग की थी क्योंकि वो ढाबा में अवैध शराब का धंधा करता था।

रवि के साथी हो चुके हैं पहले ही गिरफ्तार।