
0 आतंकियों के पास से 2 AK47 राइफल और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद
कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल इलाके में सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह कार्रवाई LOC टेकरी नार के पास की गई। दोनों आतंकियों के पास से 2 AK-47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। जम्मू और कश्मीर पुलिस का कहना है कि अभी दोनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक दोनों आतंकी बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थें। सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
एक दिन पहले आतंकियों ने दो मजदूरों को गोली मारी
एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के खरभातपोरा रत्नीपोरा गांव में आतंकियों ने शनिवार को 2 मजदूरों को गोली मार दी। दोनों बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं। मजदूरों की पहचान शमशाद अहमद और फैजान कादरी के रूप में हुई है।
14 सितंबर को दो आतंकी मारे गए थे
इससे पहले 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों की पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद के रूप में हुई थी। ये आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े हुए थे। दोनों आतंकी 2 सितंबर को पुलवामा में बंगाल के मजदूर मुनीर उल इस्लाम की हत्या में शामिल थे। 12 सितंबर को हेफ शिरमल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे। इसमें एक आतंकवादी मारा गया। एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ था।
6 और 7 सितंबर को भी हुई थी मुठभेड़
6 सितंबर को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस को जिले के पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 आंतकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। अनंतनाग के बिजबेहड़ा इलाके के थजीवारा में 7 सितंबर को भी अनंतनाग पुलिस की मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।