Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 तीन दिन में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई थीं
0 अब एयरलाइंस ने बुकिंग शुरू की
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। 32 एयरपोर्ट्स के लिए एयरलाइन सर्विसेज 9 मई से 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक बंद की गई थीं।

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रेस रिलीज के जरिए एयरपोर्ट्स खोलने की जानकारी दी। इसमें बताया कि 15 मई तक बंद 32 एयरपोर्ट्स अब तत्काल प्रभाव से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए उपलब्ध हैं। यात्रियों को फ्लाइट्स की जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों देखने के लिए कहा गया है।
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने भी बॉर्डर इलाकों में जवाबी हमला किया। सिविल एविएशन मंत्रालय ने 10 मई को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स बंद करने का निर्देश जारी किया था।

तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं
फ्लाइट बंद होने के कारण एयरलाइनों की तरफ से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल का ऑप्शन दिया था।भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक संघर्ष चला। 10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी। इसके बाद पाक बॉर्डर से लगे भारतीय राज्यों में हालात सामान्य होने लगे। 11 मई को राजस्थान में 27 कैंसिल ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी किया। पंजाब के फिरोजपुर में 8 कैंसिल ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने के आदेश जारी किए गए। गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को लेकर भी आज अहम फैसला हो सकता है।

एयरलाइन कंपनियों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की
32 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स सर्विसेज आज से शुरू होने के बाद एयरलाइन कंपनियों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। स्पाइसजेट ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हाल ही में प्रभावित हुए सभी 32 एयरपोर्ट्स अब फिर से ऑपरेशन के लिए खुल चुके हैं। हमारी टीमें जल्द से जल्द नॉर्मल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने का काम कर रही हैं। हम आपके धैर्य और सहयोग के लिए आभारी हैं।

इसी तरह इंडिगो ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सरकार के ताजा निर्देशों के अनुसार, हम धीरे-धीरे एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन शुरू करेंगे। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, फिर भी फ्लाइट सेवाओं में थोड़ी देरी और अंतिम समय में बदलाव हो सकते हैं। प्रभावित एयरपोर्ट्स से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में बदलाव या कैंसिलेशन फीस 22 मई 2025 तक पर छूट उपलब्ध है। आप अभी भी अपने ट्रैवल प्लान्स पर फिर से विचार कर सकते हैं।