Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

ढाका। बांग्लादेश में पंचगढ़ जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक नौका के करातोआ नदी में पलटने से कम से कम 39 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 51 अन्य लापता हो गये हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट और जांच समिति के मुखिया दीपांकर राय ने सोमवार को बताया कि हादसा रविवार शाम उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से खचाखच भरी एक नाव असंतुलित होकर पलट गई। नदी से अब तक 39 शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें 21 महिलायें, सात पुरूष और 11 बच्चे शामिल हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

अग्निशमन अधिकारी शेख मोहम्मद महबूबुल आलम ने कहा कि अब तक जिन मृतकों की पहचान की गयी है उनमें पाली रानी, लक्ष्मी रानी, अमल चन्द्र, शोभा रानी, दीपांकर, प्रियांथा रानी, खूकी रानी, प्रमिला रानी, तारा रानी, शोनेका रानी, फाल्गुनी रानी, प्रमिला रानी, धनबाला, सुमित्रा रानी, सुफालता रानी, शिमला रानी, नाविक हसन अली, उशोशी रानी, तनुश्री रानी, श्रेयांसी रानी, बिमल चन्द्र, श्यामली रानी, ज्योतिष चन्द्र और रूपाली रानी शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्रद्धालु धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिये नदी के दूसरे तट पर स्थित बोदेश्वरी मंदिर जा रहे थे। नाव की क्षमता 40 यात्रियों की थी, लेकिन उसमें 120 से अधिक लोग सवार थे। नाव पलटने पर कई लोग तैर कर तट पर आ गये लेकिन महिलाओं और बच्चों को बचाया नहीं जा सका। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों मौके पर जुटे और उन्होंने प्रशासन को हादसे की सूचना दी।