Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। मंगलवार को रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर प्रैक्टिस करते नजर आए। 10 नंबर की जर्सी जो क्रिकेट की दुनिया में सबसे खास मानी जाती है। इसे पहनकर तेंदुलकर ने रायपुर की पिच पर बल्ला घुमाया। साथ में युवराज सिंह, नमन ओझा, स्ट्रुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी जैसे खिलाड़ी भी थे। रायपुर में मंगलवार से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच खेला गया। 

इससे पहले मैदान में इन क्रिकेटर्स ने पहले वॉर्मअप किया। फीजियोथैरेपी और मेडिकल एक्सपर्ट्स की माैजूदगी में फील्ड में एक्सरसाइज करते प्लेयर्स नजर आए। कुछ देर बाद बैटिंग किट पहनकर मैदान में सचिन आए। उन्होंने कलिग प्लेयर्स से बॉल डालने को कहा, कुछ शॉट भी उन्होंने प्रैक्टिस मैच में खेले। एक घंटे उन्होंने मैदान में पसीना बहाया। दो साल पहले सचिन की टीम इंडिया ने रायपुर में ही हुई रोड सेफ्टी सीरीज जीती थी।

रायपुर में लगा चुके हैं अर्धशतक
रायपुर में दो साल पहले रोड सेफ्टी मुकाबले में ही सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। इस मैच में सचिन की शानदार बल्लेबाजी की वजह से दक्षिण अफ्रीका 56 रनों से हार गई थी। तब उस मैच में सचिन ने रायपुर के मैदान में 37 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का जड़े थे। सचिन ने कुल 60 रन बनाए, मगर इसके बाद वो कैच आउट हो गए थे। इस मैच में युवराज सिंह ने लगातार 4 छक्के लगाकर दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं थीं।

गुरु के दर्शन करने गए सचिन
रायपुर में सत्यसाईं अस्पताल है। यहां सत्यसाईं का मंदिर भी है। सचिन उन्हें काफी मानते हैं। सत्यसांई के बड़े भक्तों में सचिन तेंदुलकर भी हैं। यहां पहुंचकर सचिन ने अपने भगवान को नमन किया। सचिन भगवान की तरह की सत्यसांई को पूजते हैं। काफी देर तक सचिन यहां रहे। मंदिर में माथा टेककर दंडवत प्रणाम किया और प्रार्थना भी की।

सचिन ने कमरे में कर दिया था खुद को बंद
साल 2011 में सत्यसाईं बाबा का निधन हो गया था। बाबा के निधन के बाद सचिन तेंडुलकर जब पत्नी अंजली के साथ पुट्टपर्थी पहुंचे थे तो उनके शव के पास बैठकर देर तक रोते रहे थे। सत्य साईं को शिरडी के साईं बाबा का अवतार माना जाता था। 24 अप्रैल 2011 को उनका निधन हो गया था। हैदराबाद में सचिन ने बाबा के निधन की खबर के बाद खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया था। सचिन की माताजी भी बाबा की भक्त हैं और इसी कारण साईं के लिए उनके दिल में गहरा लगाव है। सचिन को जब भी कोई परेशानी होती थी तो वो बाबा से मिलने पुट्टापर्थी पहुंच जाते थे। क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सचिन की मुलाकात सत्य साईं बाबा से कराई थी।

मैच के दौरान इन चीजों पर है प्रतिबंध
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है। यहां बीड़ी-सिगरेट, गुटखा-तम्बाकु, माचिस, लाईटर्स एवं ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाए जा सकते। यहां बॉटल, डिब्बे, टिफिन, कुर्सी-स्टुल, छाता, ब्लेड्स, स्कैट्स, बोर्ड, वाद्य यंत्र, अस्त्र, फटाखा, चाकु, कटार, तलवार, कैंची, कांटने वाले तेज धारदार वस्तु, खतरनाक वस्तु, खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर) कांच का कंटेनर, हैण्ड बैग, सुटकेस, लेडिज बैग, कागज का पैकेट, बैक पैक भी प्रतिबंधित है।
इसी तरह भड़काउ/संकट पैदा करने वाले संकेत, लैपटॉप, हैण्डीकेम कैमरा, लेजर लाईट, सूचनात्मक लाईट, फ्लैस लाईट, परफ्युम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोडकर), पेन/पेंसिल, फुग्गे, खेलने वाले गेंद, लकड़ी की लाठी, हॉकी स्टीक्स, झण्डा, लाउड हैलर, सिटी, हार्न, रेडियो तेज आवाज करने वाले, प्रचार उत्पाद सामग्री, सिक्के और पालतू जानवर नहीं ले जा सकते।

नवा रायपुर के मंदिर में कुछ देर सचिन ने शांति से एकांत में बैठकर बिताए।

tranding