
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 13 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसे लेकर सोमवार को मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के मुताबिक रवि मित्तल को अब जशपुर का कलेक्टर बनाया गया। वे अब तक रायपुर जिला पंचायत में सीईओ थे। इसी प्रकार बालोद के कलेक्टर कुलदीप शर्मा और विनय कुमार कोरिया के कलेक्टर बनाए गए हैं।
आईएएस राजेश सिंह राणा को मिशन संचालक- राज्य साक्षरता मिशन का अतिरिक्त प्रभार मिला है।वहीं आईएएस रितेश अग्रवाल पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी बनाए गए हैं। आईएएस गौरव सिंह को पंचायत एवं ग्रामीण का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
आकाश छिकारा को ज़िला पंचायत रायपुर सीईओ बनाया गया है। इसी तरह नगर निगम भिलाई आयुक्त रोहित व्यास, नगर निगम बिलासपुर आयुक्त कुणाल दुदावत, सीईओ-ज़िला पंचायत दंतेवाड़ा ललितादित्य नीलम, ज़िला पंचायत सरगुज़ा सीईओ विश्वदीप, ज़िला पंचायत कोरिया सीईओ नम्रता जैन और ज़िला पंचायत राजनांदगांव सीईओ अमित कुमार बनाए गए हैं।