Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर: संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में मंडल टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखा जा रहा है। आज दिनांक 09.10.2022 को समय 12.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम रायपुर प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, सउनि एल पी देवांगना, प्र.आ. व्ही सी बंजारे, आ.संदीप गिरी, आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के साथ रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नं 1 पर एक निगरानी बदमाश को संदिग्ध अवस्था में पकड़े पूछताछ करने पर वह अपना नाम-पता-शेख समीर, पिता-शेख वजीर,उम्र -24 वर्ष,पता-राधा कृष्ण मन्दिर के पास संजय नगर रायपुर,थाना-टिकरापारा, जिला-रायपुर(छ ग) बताया। जिसे पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाये जहां पर उक्त निगरानी बदमाश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 304/18 धारा 379 IPC का गिरफ्तारी वारंट में संलग्न कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।

उक्त निगरानी बदमाश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में जीआरपी थाना रायपुर में 08 अपराधिक मामलाें में गिरफ्तार हो चुका