
0 सीएम बघेल ने कहा-यह डराने की कोशिश है
रायपुर/कोरबा/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद जिले में ईडी का छापा पड़ा है। ये छापे कई बड़े कारोबारियों, उनके सीए व 3 आईएएस अफसरों के यहां भी दबिश दी गई। ईडी की इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डराने की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा कि यह आखिरी नहीं है। चुनाव तक ये बार-बार आएंगे।
बताया जाता है कि प्रमुख शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी देर रात पहुंच चुके थे और सुबह 5 बजे अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा गया। एक ही वक्त पर ईडी के अधिकारी 10 से ज्यादा जगहों पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की। जिन जगहों पर छापा मारा गया है, उनमें कारोबारी और सीए शामिल हैं। ईडी के अफसर सीआरपीएफ की टीम के साथ दबिश दी। अधिकारियों और कारोबारियों के घरों में दस्तावेजों को खंगाला गया। बताया जाता है कि इन अधिकारियों और कारोबारियों को लेकर ईडी को करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन की सूचना मिली थी। इसी संबंध में जांच की जा रही है।
कोरबा में व्यापारियों के घर खंगाले गए दस्तावेज
कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर और अग्रसेन मार्ग पर तीन व्यापारियों के ठिकानों में ईडी की टीम ने दबिश दी है। पुलिसकर्मियों को घर और कार्यालय के पास तैनात किया गया है। आरकेटीसी कंपनी के दफ्तर, ट्रांसपोर्टर राजकुमार अग्रवाल के घर और दफ्तर और कोल व्यवसायी संजय जायसवाल के घर पर कार्रवाई की गई।
करोड़ों के लेनदेन के इनपुट पर कार्रवाई
कुछ नेताओं के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी दबिश की खबर है। कोल माइनिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कारोबारियों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है। अधिकारियों को इन संबंधित लोगों के पास से करोड़ों के अवैध लेनदेन का इनपुट मिला था। इसी की जांच की जा रही है।
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का सरकारी आवास किया सील
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर दबिश दी है। इसमें तीन आईएएस के ठिकानों पर भी छापा मारा है। अधिकारियों के घरों में दस्तावेजों को खंगाले गए। ईडी के अफसरों ने सीआरपीएफ की टीम के साथ दबिश दी। ईडी की टीम ने आज सुबह रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, खनिज विभाग के संचालक और विकास निगम के एमडी जेपी मौर्य, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और छग राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर के प्रबंध संचालक समीर विश्नोई के ठिकानों पर दबिश दी है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के छत्तीसगढ़ से बाहर होने के कारण ईडी की टीम ने कलेक्टर बंगला को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस छापे का आधार कोयला कारोबार से जुड़ा है।
भाजपा सीधी नहीं लड़ पा रही है तो ईडी-आईटी का सहारा ले रहीः सीएम बघेल
उत्तर प्रदेश रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है तो ईडी-आईटी, डीआरआई के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये और आएंगे। यह आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, इनकी यात्राएं बढ़ेंगी। यह डराने-धमकाने का ही काम है। उसके अलावा कुछ नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तो ये परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि साढ़े छह हजार करोड़ का चिटफंड कंपनियों में लोगों का पैसा डूबा है। उसमें संज्ञान लें, उसमें कुछ करेंगे नहीं। ये बार-बार आएंगे, लेकिन जनता जान चुकी है कि भाजपा लड़ नहीं पा रही है तो सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
