Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम , सड़क के बीच बनेगा डिवाइडर

रायपुर। नहरपारा से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क में स्टेशन रोड से पहले 5 मकानों की वजह से सड़क बाटलनेक जैसी थी। इस वजह से वहां हमेशा ट्रैफिक जाम लगा रहता था। महापौर एजाज ढेबर, स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा और वार्ड पार्षद सुरेश चन्नावार के प्रयासों से 40 सालों से इस सड़क का चौड़ीकरण काअटका रास्ता आज खुल गया। यहां के पांच मकान मालिकों ने आपसी सहमति से अपना हक छोड़ने का प्रस्ताव मान लिया। इसका बाद आज से ही यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया।

स्थानीय वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावार ने बताया कि मौदहापारा से स्टेशन रोड को जोड़ने के लिए नहरपारा रोड को बनाया गया था। किन्तु स्टेशन रोड से ठीक पहले स्थित 5 मकानों की वजह से यह जगह बाटलनेक जैसी लगती थी। यहां पर सड़क मात्र साढ़े उन्नीस फीट चौड़ी है। सड़क की चौड़ाई कम होने तथा व्यवसायिक जगह होने की वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जगह जाम होने के कारण आसपास का क्षेत्र भी में भी जाम के हालात बन जाते थे। निगम प्रशासन, जनप्रतिनिधि भी इस सड़क का चौड़ीकरण हेतु विगत 40 सालों से प्रयास कर रहे थे। महापौर श्री ढेबर , रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा तथा रायपुर नगर निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी इस हेतु सम्बन्धितों के साथ लगातार बैठकें कर रहे थे। महापौर श्री ढेबर के परिवार में कल विवाह कार्यक्रम हो रहा था। इस वजह से वे शहर से बाहर थे। कल रात 2 बजे वापस लौटने के बाद वे वहां पहुंचे और रात साढ़े तीन बजे तक सम्बन्धितों के साथ बैठक करते रहे। इस बैठक में सम्बंधित लोग तैयार हो गए कि निगम जो भी मुआवजा देगा, वे उसे मान लेंगे। साथ ही उन्होंने वहां प्रस्तावित चौड़ीकरण के लिए अपना हक छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए।

श्री चन्नावार ने बताया कि प्रभावित लोगों ने जनहित में अपना हक छोड़ने की सहमति दी। इसके बाद आज यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया। पहले ये सड़क मात्र साढ़े 19 फीट चौड़ी थी। अब ये 30 फीट चौड़ी हो जाएगा। साथ ही यहां सड़क के बीचोबीच डिवाइडर भी बनाया जाएगा।

tranding
tranding