Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भिलाई में असिस्टेंट कमिश्नर ट्राइबल के घर भी दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग और अवैध वसूली पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के मायके में ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के दबिश दी। सुबह पांच बजे पहुंचे अधिकारियों ने गरियाबंद के पाण्डुका में साहू के माता-पिता और परिवार के कुछ घरों में जांच की। इसके साथ ही दोपहर को भिलाई में ट्राइबल विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर के घर भी छापा मारा गया। शाम होते-होते अधिकारियों की एक टीम रायपुर में छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी, चिप्स के दफ्तर पहुंच गई। इसके सीईओ पहले ही गिरफ्तार हैं।

ईडी के 12 अधिकारियों की एक टीम ने सुबह 5 बजे पाण्डुका में गरियाबंद की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू का दरवाजा खटखटाया। पहले तो परिवारवालों ने टीम को अंदर नहीं आने दिया, लेकिन कुछ देर बाद टीम घर के अंदर चली गई। उसके बाद से टीम वहां जांच कर रही है। लक्ष्मी साहू कलेक्टर रानू साहू की मां हैं। वहीं शैलेंद्र साहू उनके चचेरे भाई हैं।

ईडी की टीम वहां दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि मैनपुर में एक 12 एकड़ के तालाब के भी इस परिवार के नाम होने की जानकारी सामने आई थी, क्योंकि इसकी प्रारंभिक रजिस्ट्री में परिवार का नाम था। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। छापे की कार्रवाई के लंबा चलने की आशंका जताई जा रही है।

ईडी की एक बड़े सर्च ऑपरेशन के तौर पर 11 अक्टूबर की सुबह प्रदेश के 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके केंद्र में कोयला ढुलाई से जुड़ा नेटवर्क था। एजेंसी ने रायपुर के अलावा कोरबा, रायगढ़, महासमुंद आदि जगहों पर ध्यान केंद्रित किया।

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू नहीं मिलीं तो उनका सरकारी बंगला सील कर दिया गया था। 12 अक्टूबर को रानू साहू ने रायगढ़ पहुंचकर ईडी के जांच अधिकारी को तलाशी के लिए आमंत्रित किया। बाद में उनके बंगले और रायगढ़ कलेक्ट्रेट की भी विस्तृत तलाशी ली गई है। वहां से ईडी की टीम लौट आई है।

रानू साहू ने चिट्‌ठी लिखकर कहा था- जांच में सहयाेग करुंगी
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू हैदराबाद से लौटने के बाद अपने सरकारी लेटर हेड पर ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिखकर कहा था कि, वे जांच में सहयोग करेंगी। रानू साहू का कहना है, 10 अक्टूबर से वे अवकाश पर थीं। उनका हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां उनका एक माइनर ऑपरेशन भी हुआ। अब वे रायगढ़ में आ गई हैं। वे पूर्ण पारदर्शिता से प्रशासनिक कार्य करती हैं। उन्होंने आश्वस्त किया था कि ईडी की जांच में उनकी ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी सीधे नहीं लड़ पा रही है तो ईडी-आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। ईडी की एक बड़ी टीम ने खनिज विभाग के संचालक जेपी मौर्या, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर सहित कोयला और परिवहन कारोबार से जुड़े तमाम व्यापारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापा मारा था। इसके बाद मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में समीर विश्नोई और 2 कोल कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी व सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों अभी रिमांड पर हैं।

भिलाई में आदिवासी विकास विभाग के अफसर के यहां छापा
भिलाई में ईडी की लगातार दबिश से रसूखदारों में खलबली मची हुई है। चौहान टाउन के पॉश कॉलोनी में आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त माया वारियर के घर ईडी ने दबिश दी है, जहां कोल कॉरिडोर से जुड़े अहम दस्तावेजों की खोज की जा रही है

चिप्स के दफ्तर तक पहुंची ईडी की जांच
ईडी की कार्रवाई का दायरा बढ़कर छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी-चिप्स के मुख्यालय तक पहुंच गई है। जांच एजेंसी ने मंगलवार को यहां दबिश दी। वे यहां के कंम्यूटर और दूसरे उपकरणों और दस्तावेजों की तलाशी कर रहे हैं। ईडी चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि विश्नोई से चार दिनों की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी किसी महत्वपूर्ण दस्तावेज की तलाश में उनके कार्यालय आई है।

सुबह IAS रानू साहू के मायके में मारा था छापा, भिलाई में असिस्टेंट कमिश्नर  ट्राइबल के घर भी दबिश | Chhattisgarh IAS Ranu Sahu Corruption & Property  Details | ED Raid - Dainik Bhaskar