Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। प्रदेश में अपराधिक घटनाओं में आई बढ़ोतरी का दावा करते हुए भाजपा नेताओं ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस और प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को लेकर भाजपा नेताओं ने बयान दिए। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि दुर्ग में गोली मारकर एक व्यापारी की हत्या कर दी गई।

राजधर्म को अधिक शर्मसार करने वाली बात यह है कि इतनी संवेदनशील घटना के बावजूद गृह मंत्री पीड़ित परिवार के बीच नहीं गए। जबकि ये उनका ही जिला है। भाजपा नेताओं ने अपने बयान में कहा कि राज्य में अपराधों की बाढ़ आ गई है। दुर्ग जिले में सामूहिक नरसंहार हो रहा है। अब तो झारखंड के गैंगस्टर भी छत्तीसगढ़ के कारोबारियों को वसूली के लिए धमाके करके धमका रहे हैं। हर रोज हत्या, अपहरण, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी, जैसी वारदातें हो रही हैं।

प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाया
प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी,सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, रायपुर जिलाध्यक्ष जयंती पटेल ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाया। नेताओं ने कांग्रेस की तरफ सियासी इशारे के साथ कुछ सवाल उठाए। भाजपा ने पूछा - आखिर किसके संरक्षण में प्रदेश में अवैध शराब, जुआ-सट्‌टा चलाया जा रहा है ? कोयलाचोरी के मामले आम बात हैं। इसे किसका संरक्षण है ? आखिर यह कौन सा नेटवर्क है और इस पर किसका हाथ है, जो छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि छत्तीसगढ़ को चला कौन रहा है?भाजपा नेताओं ने मांग की है कि राज्य में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ यहा भी करे कि लोगों की जान बचाई जा सके, अपराधी हमला करने के पहले पकड़े जाएं ,प्रदेश में अपराध कम हो और प्रदेश वासी एक सुरक्षित भयमुक्त माहौल में जीवन जी सकें।