Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 समय पूर्व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

रायपुर। एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 22वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत मरवाही विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ के.के. ध्रुव गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राज्योत्सव की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने राज्योत्सव के लिए लोक कला एवं नृत्य की तैयारी के साथ ही राज्योत्सव स्थल पर टेंट, लाइट एवं साउंड, पार्किंग, पेयजल शौचालय, चिकित्सा व्यवसायिक स्टाल लगाने सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण, विद्युत, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवम संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपी है।

राज्य स्थापना दिवस पर 01 नवम्बर को शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 01 नवम्बर को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।