Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को पत्र लिखा।

श्री केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर भी लगाई जाए। देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है और आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील व गरीब देशों में गिना जाता है। एक तरफ हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी तरफ भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों। श्री केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि जब से उन्होंने यह मांग की है तब से जबरदस्त जनसमर्थन मिला है और सभी लोग चाहते हैं कि इसे तुरंत लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों। सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद, इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को ट्वीटर पर भी साझा किया है और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए।

आजादी के 75 साल पूरे, फिर भी हमारी गिनती गरीब देशों में
लेटर में केजरीवाल ने लिखा कि देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए, फिर भी हमारी गिनती विकासशील और गरीब देशों में होती है। हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब क्यों हैं? उन्होंने कहा कि एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमे भगवान का आर्शीवाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों।

केजरीवाल बोले- देश की अर्थव्यवस्ता सुधरेगी
दो दिन पहले केजरीवाल ने PM मोदी से मांग की थी कि भारतीय नोटों पर गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर भी छपे। इससे देश की अर्थव्यवस्था को भगवान का आशीर्वाद मिलेगा। अपनी बात पर जोर देने के लिए उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया का एग्जांपल दिया। जहां 20 हजार रुपिया के नोट पर गणेश जी की तस्वीर छप चुकी है।

देवी-देवताओं का आशीर्वाद रहा तो नतीजे मिलेंगे
उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर है। हम आज भी विकासशील ही हैं, गरीब ही हैं। हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने। हम सब चाहते हैं कि सब भारतवासी अमीर परिवार बनें। हमें बहुत सारे प्रयास करने की जरूरत है। हमें स्कूल, अस्पताल, बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रचर तैयार करना होगा। हम कोशिशें भी करते हैं, लेकिन हम देखते हैं कि नतीजे नहीं आ रहे हैं। इसके लिए हम कई तरीके की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अगर देवी-देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आते हैं।