Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सीएम बघेल का भाजपा पर पलटवार
0 कहा- पैरामिलिट्री फोर्स का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी के दिए बयान पर पलटवार किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहरी नक्सल के नाम से लोगों को प्रताड़ित करने की बात होती है। छत्तीसगढ़ में वकील सुधा भारद्वाज रहती थीं, वकालत करती थीं, उन्हें शहरी नक्सली बताकर जेल के अंदर कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी का यही दृष्टिकोण है कि अगर आप भाजपा के खिलाफ बोलेंगे तो धर्म विरोधी हो जाएंगे। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के विरुद्ध बात करेंगे तो राष्ट्रद्रोही हो जाते हैं, ये भाजपा का दृष्टिकोण है।

पीएम मोदी ने केंद्रीय स्तर पर कानून व्यवस्था पर राज्यों की बैठक में कहा है कि जांच के लिए सेंट्रल एजेंसी दूसरे राज्यों में जाती हैं, उन्हें सहयोग करना चाहिए। इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है, उनके साथ पैरामिलिट्री फोर्स का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्हें आंतरिक सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है, अब तो सेंट्रल एजेंसी वाले फोर्स को लेकर कहीं भी घुस रहे हैं, खासकर उन राज्यों में जहां विपक्षियों की सरकार है।
 
धान खरीदी में नहीं होगी परेशानी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार प्रदेश में धान खरीदी की बेहतर तैयारियां की गई हैं। प्रदेश के किसानों को समस्या नहीं आएगी। छत्तीसगढ़ में इस साल बरदाने की कमी पर उन्होंने कहा कि अब तक 80 से 85% धान खरीदी की व्यवस्था हो गई है, इस बार पिछली बार की तरह परेशानी नहीं होगी। जूट कमिश्नर से लगातार हमारे अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। पिछले साल कोरोना काल के चलते जूट मिलें बंद थीं, इस बार दिक्कत नहीं होगी।