Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 01 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित गरिमामय समारोह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस.सिंहदेव, कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, सांसद  सुनील सोनी, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, कुंवर सिंह निषाद और श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू और कुलदीप जुनेजा सहित सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे।

राज्यपाल सुश्री उइके राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह में शामिल होंगी
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर 2022 के अवसर पर शाम 07 बजे साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और राज्य अलंकरण प्राप्त प्रमुख हस्तियों को सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।

 

tranding