Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। मिस्र के कलाकारों का दल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अपनी छटा बिखरने आज राजधानी रायपुर पहुंचा। स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने इन कलाकारों को गर्मजोशी के साथ अगवानी की। इन कलाकारों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहकर उनके स्वागत के लिए आए अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 01 से 03 नवंबर तक चलने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर मिस्र के कलाकारों में काफी उत्साह दिखा। मिस्र के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ में उनकी कला के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इन कलाकारों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपनी संस्कृति साझा करने का अवसर मिल रहा है। साथ ही इस आयोजन में उन्हें देश-विदेश के कलाकारों से भी मिलने का और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि मिस्र से 23 सदस्यीय कलाकारों का दल यहां आया है, जिसमें 9 महिलाएं  और 14 पुरुष शामिल है।  

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव4