
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का बुधवार को दोपहर निधन हो गया। पत्रकारिता जगत में उनका अहम कार्य रहा है। उनके के निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई। स्व. श्री नैयर के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेर, वरिष्ठ पत्रकारों, लेखकों, साहित्यकारों समेत सभी नेताओं ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि स्व. श्री नैयर जी ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित किये हैं। वे अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से नयी पीढ़ी के पत्रकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। श्री बघेल ने स्व. श्री नैयर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर कई अखबारों में बतौर संपादक रहे हैं। वहीं पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उन्होंने अहम योगदान दिए हैं। स्व. श्री नैयर देश-प्रदेश में अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले पत्रकारों में से एक थे।
रमेश नैयर को प्लानमेन मीडिया हाउस ने ‘रत्न-छत्तीस’ गौरव से भी सम्मानित किया था। उन्होंने ‘देशबंधु’, ‘युगधर्म’, ‘एमपी क्रॉनिकल’, ‘लोक स्वर’ ‘ट्रिब्यून’ ,’संडे ऑब्जर्वर’ और ‘दैनिक भास्कर’ में लंबे समय तक पत्रकारिता की। उनका जन्म 10 फरवरी सन 1940 को गुजरात के कुंजाह (वर्तमान में पाकिस्तान) में हुआ था।