Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 प्रवासी भारतीयों से भी करेंगे रूबरू
 
नई दिल्ली। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में अपने लगभग 45 घंटे के प्रवास के दौरान लगभग 20 कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जहां वह G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी सोमवार को इंडोनेशिया के बाली शहर के लिए रवाना होंगे, वे लगभग 10 विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों से जुड़ने के लिए एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री का बाली का 'व्यस्त और फलदायी' दौरा होगा।

तीन प्रमुख सत्रों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में तीन प्रमुख सत्रों खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल  में भाग लेंगे। एक मीडिया ब्रीफिंग में, क्वात्रा ने कहा कि मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटल परिवर्तन आदि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
 
इन नेताओं के भी G20 में शामिल होने की उम्मीद
शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के शामिल होने की उम्मीद है।
 
एक दिसंबर से G20 की अध्यक्षता करेगा भारत
भारत एक दिसंबर से G20 की अध्यक्षता करेगा। वह इंडोनेशिया से अध्यक्षता ग्रहण करेगा। G20 विश्व की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इस समूह में भारत और इंडोनेशिया के अलावा अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, चीन, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, यूके, तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।