Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण मतदान हुआ। दोपहर तीन बजे तक यहां करीब 64.86 फीसदी वोटिंग हुई। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्‍कर है। हालांकि इस सीट पर सात प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस उम्‍मीदवार सावित्री मंडावी, भाजपा प्रत्‍याशी ब्रम्‍हानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम वोट डालने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा किया।

सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान हुआ, जो दोपहर एक बजे तक 50.83 प्रतिशत तक पहुंच गया। तीन बजते ही मतदान केंद्रों में गेट बंद कर दिया गया। मतदान का अंतिम समय तीन बजे तक था। जिससे 3 बजे तक मतदान परिसर में प्रवेश ले चुके मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिली। 
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने सुबह 7 बजे मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की। उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भी मतदान किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम भी सुबह करीब 9 बजे अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। 
256 पोलिंग बूथों में करीब 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता हैं। अति संवेदनशील इलाके में 17 मतदान केंद्रों में भी मतदाता वोट डालने निकले। नक्सल इलाका होने से करीब 6 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी। 
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान खत्म होने के बाद दोपहर 3 बजे तक अंतिम आंकड़ा 64.86 फीसदी रहा। इसमें 66.75 प्रतिशत महिलाओं और 62.86 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया।