
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के तमाम चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत बने रहने के संकेत से कमोडिटीज, हेल्थकेयर, आईटी, टेक और सर्विसेज समेत पंद्रह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने आधी फीसदी से अधिक की छलांग लगाई।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के द्विमासिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर सात प्रतिशत रहने की संभावना के बाद बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 377.75 अंक अर्थात 0.63 प्रतिशत की तेजी लेकर 60663.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150.20 अंक यानी 0.85 प्रतिशत उछलकर 17871.70 अंक पर पहुंच गया।
बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे मिडकैप एक प्रतिशत की मजबूती लेकर 24,883.24 अंक और स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत चढ़कर 28,169.62 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3631 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1996 में लिवाली जबकि 1490 में बिकवाली हुई वहीं 145 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 12 में गिरावट दर्ज की गई।
इस दौरान बीएसई के पंद्रह समूहों में तेजी रही। कमोडिटीज 2.28, सीडी 0.68, ऊर्जा 0.42, एफएमसीजी 0.12, वित्तीय सेवाएं 0.58, हेल्थकेयर 1.20, आईटी 1.51, ऑटो 0.34, बैंकिंग 0.05, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.77, धातु 1.04, तेल एवं गैस 0.32, रियल्टी 0.14, टेक 1.09 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.30 प्रतिशत चढ़ गए।
वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.76 और जर्मनी का डैक्स 0.83 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जापान का निक्केई 0.29, हांगकांग का हैंगसेंग 0.07 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.49 प्रतिशत की गिरावट रही।