0 इलाके में भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन से निगरानी, इंटरनेट सेवाएं बंद
साजा/बेमेतरा। बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के तनावग्रस्त बिरनपुर इलाके के पास के गांव कोरवाए से मंगलवार सुबह दो और लाशें मिली हैं। ये लाशें बकरी चराने वाले की है। दोनों लाशों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही आसपास के गांवों में जैमर लगाकर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक आईजी की अगुवाई में करीब आधा दर्जन अफसर इलाके में तैनात किए गए हैं। बिरनपुर व आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि जो दो लाश मिली है वह दोनोें बकरी चराने गए थे। दोनों के सिर पर चोट के निशान है।
बता दें कि बिरनपुर में बच्चों की लड़ाई मामले में गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस हिंसा में भुनेश्वर साहू नामक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद से इलाके में में तनाव बढ़ गया। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। इस दौरान बिरनपुर में उपद्रवियों ने एक मकान में आग लगा दी थी।