Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राज्य के हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया
0 जहां मोदी पर बयान देकर सांसदी गंवाई, वहां पहुंचकर राहुल ने की घोषणा

कोलार। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से 24 दिन पहले रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलार में जनसभा को संबोधित किया। सभा में राहुल ने बड़ा ऐलान किया। उऩ्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर माह बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए, महिलाओं को 2000 रुपए भत्ता दिया जाएगा। साथ ही राज्य के हर परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया। 

बता दें कि ये वही कोलार है, जहां राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। 23 मार्च को सूरत की कोर्ट ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई और एक दिन बाद उनकी सांसदी चली गई।

राहुल ने अपने संबोधन में एक बार फिर अडाणी मामले का जिक्र किया। कर्नाटक में भाजपा सरकार के 40% कमीशन का मुद्दा उठाया।  राहुल गांधी ने कोलार की जनसभा में कहा कि मैं कर्नाटक की जनता से सीधी बात करना चाहता हूं। कर्नाटक में हमारी सरकार बनी तो हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। 2000 रुपए हर महीने महिलाओं को और सबसे जरूरी युवा निधि 3000 हजार रुपए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 2 साल तक दिए जाएंगे। इसके अलावा 1500 रुपए हर डिप्लोमा होल्डर को हमारी सरकार देगी। मेरा वादा है कि सरकार बनते ही पहली मीटिंग में इन वादों को पूरा किया जाएगा।

भाजपा सरकार ने 40% कमीशन खाया
राहुल गांधी ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर हर काम के लिए 40% कमीशन लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार ने कर्नाटक की जनता के पैसे चोरी किए। कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने पीएम को चिट्ठी लिखी कि काम करवाने के लिए 40% कमीशन लिया जा रहा है, लेकिन पीएम ने जवाब नहीं दिया। इसका मतलब उन्होंने मान लिया कि स्कैम हो रहा है। जब स्कैम का मुद्दा संसद में उठाया तो मेरा माइक बंद कर दिया गया।

विदेशों में अडाणी को कॉन्ट्रैक्ट दिलवाया
राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मुंबई एयरपोर्ट अडाणी के हवाले कर दिया। जिसका एयरपोर्ट था उस पर सीबीआई, ईडी के केस लगा दिए। प्रधानमंत्री विदेशों में अडाणी को कॉन्ट्रैक्ट दिलवाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री, अडाणी और स्टेट बैंक के अधिकारी बैठते हैं और इसके बाद बैंक से उनको (अडाणी) करोड़ों रुपए मिल गए। श्रीलंका के एक अधिकारी ने कहा कि पीएम ने उनसे कहा है कि अडाणी जी की मदद करनी है। पीएम बांग्लादेश जाते हैं अडाणी जी को कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है। वे इजराइल जाते हैं उन्हें रक्षा सौदे मिल जाते हैं।

अडाणी की डिफेंस कंपनी में चीन का डायरेक्टर
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सबसे जरूरी डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर उनमें चीन का डायरेक्टर है, बात समझिए। इसकी कोई जांच नहीं हो रही। अडाणी जी डिफेंस में काम करते हैं उनकी कंपनी में चीन का डायरेक्टर है, लेकिन कोई जांच नहीं करता। 21वीं सदी में एक व्यक्ति हिन्दुस्तान का इन्फ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट सब उठा ले जाता है। हजारों करोड़ रुपए जादू से उसकी कंपनी में आ जाता है। फिर ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।

अडाणी पर सवाल किए तो संसद ठप कर दिया
मैंने अडाणी पर सवाल पूछा तो इतिहास में पहली बार सरकार ने संसद को नहीं चलने दिया। बीजेपी सरकार, उनके मंत्रियों ने संसद को रोका। उसके बाद बीजेपी के मंत्रियों ने संसद में मेरे बारे में झूठ बोला। मैं स्पीकर के दफ्तर गया और कहा कि मुझे बोलने का मौका दीजिए, तो स्पीकर ने मुस्कुरा कर कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता। मेरे साथ चाय पीजिए सब समझा दूंगा। मैंने कहा कि आप तो स्पीकर हैं वहां आपकी बात सुनी जाएगी वो मुस्कुरा कर मेरी ओर देखते हैं और चले गए।

प्रधानमंत्री जी आपका अडाणी से क्या रिश्ता है?
वो नहीं चाहते कि मैं संसद में अडाणी के बारे में बोलूं। उसके बाद मुझे संसद के बाहर कर दिया। वो सोचते हैं कि मुझे संसद से हटाकर, बाहर निकालकर डरा देंगे। मैं नहीं डरता इनसे, मैं फिर से दोहराता हूं प्रधानमंत्री जी अडाणी जी से आपका क्या रिश्ता है? मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20 हजार करोड़ रुपए अडाणी की शेल कंपनी में किस के हैं? मुझे संसद से बाहर कर दो जेल में डाल दो मैं बोलता रहूंगा।

ओबीसी के अपमान पर सरकार को चैलेंज किया
ओबीसी की बात करते हैं, कहते हैं कि मैंने ओबीसी का अपमान किया, चलिए आज बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी ने 2011 में जातिवार जनगणना कराई। उसमें पूरे देश की जातियों की संख्या है। मोदी जी जातिगत जनगणना का डेटा रिलीज करिए। फिर देश को समझाइए कि आपकी सरकार में सिर्फ 7% सचिव ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदाय से क्यों आते हैं? दूसरी बात जो एससी-एसटी का कोटा है उसे उनको उनकी आबादी से प्रपोशन कर दीजिए। तीसरी बात आरक्षण पर 50% का कैप हटा दीजिए। फिर बात करते हैं कि ओबीसी का अपमान कौन करता है।