0 अभिषेक बनर्जी बोले-मर्जी का पार्टनर चुनने का हक सभी को
नई दिल्ली। सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली 20 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में चौथे दिन सुनवाई हुई। पिछले तीन दिन की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और याचिकाकर्ताओं की दलीलें सुनीं।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अब 13 याचिकाकर्ताओं को आगे बहस करने की इजाजत दी है। यह सुनवाई 24 अप्रैल यानी सोमवार तक हर हाल में पूरी करनी होगी। आज की कार्यवाही के दौरान सीजेआई ने इशारा किया कि सोमवार को जरूरी मामलों की सुनवाई पहली बेंच सुबह 9:30 बजे से करेगी, क्योंकि सुबह 10:30 बजे संवैधानिक बेंच को सेम सेक्स मुद्दे पर दलीलें सुननी हैं।
इस बीच सेम सेक्स मैरिज के मुद्दे पर तृणमूल लीडर और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा- प्यार की कोई सीमा नहीं होती। पुरुष अगर पुरुष को चाहता है या फिर महिला किसी महिला को प्यार करती है तो उसे अपनी मर्जी का पार्टनर चुनने का हक है।
कल सुप्रीम कोर्ट ने की थी दिलचस्प टिप्पणी
एडॉप्शन पर बात करते वक्त सीजेआई ने कहा था कि यह बातें मैं सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के रिस्क के बावजूद कह रहा हूं। सीजेआई ने सुनवाई के दौरान टिप्पणियों पर होने वाले सोशल मीडिया रिएक्शन की तरफ इशारा किया था।